हिस्से को लेकर टैंपो यूनियन कार्यालय में लारेंस के गुर्गों ने चलाई गोली, दो घायल
रोहतक : आइएमटी स्थित दी भाईचारा टैंपो यूनियन कार्यालय में लारेंस बिश्नोई के गुर्गों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। गोली लगने से कार्यायल में मौजूद मुनीम व चालक घायल हो गए। जिन्हें वहां मौजूद लोगों के द्वारा पीजीआइ के ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए ले जाया गया। प्रधान जितेंद्र दांगी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास में मामला दर्ज कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।आइएमटी स्थित भाईचारा टैंपो यूनियन के प्रधान बलियाणा निवासी जितेंद्र दांगी ने बताया कि 31 दिसंबर को उसके पास मोनू डागर के नाम से फोन आया था। उसने कहा था कि वह ट्रांसपोर्ट के कार्य में उसका हिस्सा शामिल कर ले, अन्यथा अच्छा नहीं होगा। उसके बाद 17 जनवरी को फोन आया कि अब तो तेरे आफिस पर गोली चला दी हैं, अब बताओ कि हिस्सा करना है या नहीं। उसने मना कर दिया तो उसे कहा कि अब तेरे लिए अच्छा नहीं होगा।
दहशत फैलाने के इरादे से आए थे बदमाश
बदमाशों ने जिस प्रकार से हिस्सेदारी नहीं मिलने के बाद दो लोगों को केवल पैरों में गोली मारी है और उसके बाद 15 से 20 राउंड फायरिंग की है। उससे स्पष्ट हो रहा है वे केवल दहशत फैलाने के इरादे से आए थे। बदमाशों ने आते ही प्रधान के बारे में पूछा तो किसी नहीं बताया। बदमाश खुद जितेंद्र दांगी को पहचानते नहीं थे, इसी वजह से प्रधान बच गया।
Comments are closed.