बहादुरगढ़ ब्राहमण सभा 31 मई को होने वाला चुनाव स्थगित

कोविड- 19 संकट के कारण कार्यकारणी की सहमति से स्थगित हुआ चुनाव 

448

बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ ब्राहमण सभा (रजी.) का चुनाव जो 31 मई को होना था मगर कोविड- 19 संकट के कारण आगे कार्यकारणी की सहमति से स्थगित करके चुनाव से संबंधित आगामी कार्यवाही को अगले महीने तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी सभा के चुनाव अधिकारी एवं लेखाकर नरेंद्र मुदगिल ने दी। उन्होंने बताया कि वर्तमान कार्यकारणी के सदस्यों द्वारा किए गए विचार के उपरांत चुनाव को 31 मई की बजाय अगले महीने करवाने का निर्णय लिया गया है क्योंकि दयानंद नगर में भगवान परशुराम मंदिर में सभा का कार्यालय है और दयानंद नगर व सैनीपुरा में कोराना पॉजीटिव मरीज मिलने के कारण यह एरिया प्रशासन द्वारा सील किया जा चुका है तथा धारा 144 लागू कर रखी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सभा के चुनाव से संबंधित रूपरेखा की जानकारी बाद में दी जाएगी तथा जब तक चुनाव नहीं होते तब तक सभा के संचालन की जिम्मेदारी वर्तमान कार्यकारणी पर ही रहेगी।

Comments are closed.