ऑनलाइन शिक्षा में नई पहल

जी डी गोयनका स्कूल  ने की ऑनलाइन परिचर्चा

264
बहादुरगढ़। जी डी गोयनका बहादुरगढ़ विद्यालय में करोना वायरस के तहत चल रही समस्या के समय में छात्रों को दी जाने वाली ऑनलाइन शिक्षा को एक नया रूप देने के लिए परिचर्चा और विचार-विमर्श नामक गतिविधि का आयोजन किया गया | इस गतिविधि द्वारा छात्रों की प्रतिभा को निखारने का अथक प्रयास किया गया। इस गतिविधि में विद्यालय की ओर से अंग्रेजी भाषा को महत्व दिया गया ताकि छात्र निसंकोच अपने विचारों को अंग्रेजी भाषा के माध्यम से दूसरों तक पहुंचा सके। गतिविधि विद्यालय की कक्षा छठी, सातवीं, आठवीं एवं नवमी के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी का परिचय दिया  यह गतिविधि बुधवार दिनांक 29 अप्रैल 2020 को शुरू की गई जोकि 2 मई 2020 को समाप्त की गई। इस गतिविधि में छात्रों को परिचर्चा के लिए अलग-अलग विषय दिए गए जिसमें छात्रों को दिए गए विषयानुसार अपने विचार व्यक्त करने का मौका मिला। छात्रों ने अपने भरसक प्रयास द्वारा वाद विवाद , साक्षात्कार , कविता वाचन और भाषण के रूप में करोना वायरस संबंधित विषयों पर अपने विचार व्यक्त किये। विद्यालय की ओर से किए गए इस प्रयास का उद्देश्य विद्यार्थियों के मन से अंग्रेजी बोलने संबंधित भय को मिटाना ही नहीं अपितु कोविड-19 की जानकारी एकत्रित करना भी था। यह गतिविधि एक प्रतियोगिता के रूप में आयोजित की गई जिसके कारण कक्षा छठी से नवमी तक के प्रत्येक छात्र ने इसमें उत्साह पूर्ण अपनी उपस्थिति व्यक्त की।
विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती शैलजा जून जी ने बताया कि विद्यालय इस प्रकार के उत्तम प्रयास भविष्य में भी करता रहेगा। इस गतिविधि का उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास की उत्पत्ति और इस महामारी के चलते समय का सदुपयोग करने का यह प्रयास करना था
फोटो कैप्शन:- शैलजा जून निदेशिका जी डी गोयनका स्कूल

Comments are closed.