आबकारी अधिकारी की कार से दो लाख रुपये चोरी, जिला सचिवालय के सामने खड़ी हुई थी कार
रेवाड़ी: जिला सचिवालय में आए सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी की कार का लाक तोड़ कर चोर दो लाख रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। अधिकारी की कार जिला सचिवालय के सामने खड़ी हुई थी। वापस लौटने पर चोरी के बारे में पता लगा और पुलिस को सूचना दी गई। सेक्टर-तीन चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जिला सचिवालय आए थे अधिकारी
पुलिस को दी शिकायत में जिला नूंह के गांव उजीना के रहने वाले दवेश साहू ने कहा है कि वह रेवाड़ी में सहायक आबकारी एवं कराधान अधिकारी है। बृहस्पतिवार को वह अपनी कार लेकर जिला सचिवालय में आए थे। घर में आयोजित शादी के लिए उन्हें सामान लेने बाजार जाना था, जिसके लिए वह घर से दो लाख रुपये लेकर आए थे। उन्होंने नकदी कार की सीट में बने बैग में रखी हुई थी। वह जिला सचिवालय के सामने बने पुलिस बूथ के पास अपनी कार खड़ी कर अंदर चले गए।
Comments are closed.