धान के बैग में निकली देसी पिस्तौल व तीन कारतूस, जांच में जुटी पुलिस
रेवाड़ी: औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा स्थित एक कंपनी में आई धान के बैग से देसी पिस्तौल व तीन कारतूस बरामद हुए है। कंपनी अधिकारी की सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पिस्तौल को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-छह के रहने वाले मनोज भारद्वाज ने कहा है कि वह बारमाल्ट कंपनी में अकाउंट मैनेजर के पद पर कार्यरत है। बृहस्पतिवार को आलमगीरपुर स्थित गोदाम से एक ट्रक में धान के बैग भर कर लाए गए थे।
श्रमिक ट्रक से धान के बैग उतार कर झारने में खाली कर रहे थे। इसी दौरान एक बैग खाली करने के दौरान पालीथिन में लिपटी लोहे की वस्तु गिरने की आवाज आई। श्रमिकों ने पालीथिन को खोल कर देखा तो उसमें एक देसी पिस्तौल व तीन कारतूस थे। श्रमिकों इसकी सूचना अधिकारियों को दी।अधिकारियों की सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बरामद हुई पिस्तौल व कारतूस अपने कब्जे मे ले लिए है। पुलिस अवैध हथियार सप्लाई के पहलू से भी मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने अकाउंट मैनेजर मनोज भारद्वाज की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Comments are closed.