गेस्ट हाउस में पुलिस का छापा, युवक युवती ने किया छत से कूदने का प्रयास
झज्जर : शहर के होटलों और गेस्ट हाउस पर पुलिस ने छापेमारी कर सात लोगों पकड़ा, इसमें पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल रहे। डीएसपी राहुल देव की अगुवाई में अंजाम दी गई प्रक्रिया में कई जगह पर हाई-वोल्टेज ड्रामा भी हुआ। एक जगह तो स्थिति ऐसी आन बनी कि एक होटल की बाहरी दीवार से युवक और युवती कूदते हुए भी नजर आए। कुल मिलाकर, शहर के अलग-अलग हिस्सों में आज हड़कंप मचा रहा।दोपहर करीब 12 बजे के आसपास छापेमारी आरंभ की गई। सबसे पहले पुलिस टीम पुराना बस स्टैंड मार्ग के पास स्थित एक होटल में गई। जैसे ही पुलिस वहां पहुंची होटल में भगदड़ मच गई। इस दौरान कई जोड़े भागते हुए नजर आए। मौके से दो महिलाओं को गाड़ी में बिठाया। उसके बाद पास में ही स्थित एक गेस्ट हाउस में जाकर पुलिस ने एक युवती और एक युवक को पकड़ा फिर पुलिस की टीम उन्हें थाने में लेकर चली गई।जब पुलिस ऊपर पहुंची तो युवक और युवती छत से कूदकर पास की छत पर पहुंच चुके थे। युवक तो भागने में कामयाब हो गया मगर युवती भागने में असफल रही। युवक के भाग जाने के बाद युवती जब छत से कूदने में असफल रही तो वह करीब 15 मिनट तक बैठ कर रोते रही।
Comments are closed.