जीटी रोड पर डिवाइडर से टकराई स्कार्पियो, बच्चे सहित तीन घायल
अंबाला : कालका में अपनी साली की शादी से लौट रहे करनाल के सेक्टर-34 में रहने वाले कारोबारी रोहन की स्कार्पियो जीटी रोड पर काली पलटन पुल के निकट डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में गाड़ी चला रहा रोहन, पत्नी मानवी व छह माह का बेटा शिव विनय घायल हो गए। नेशनल हाईवे पर डिवाइडर से टकराई स्कार्पियो की सूचना मिलने पर लालकुर्ती पुलिस मौके पर पहुंची और घायल परिवार को नागरिक अस्पताल छावनी के इमरजेंसी में उपचार के लिए दाखिल कराया।प्राथमिक उपचार के बाद नवजात बच्चे सहित तीनों घायलों को छुट्टी दे दी गई। रोहन ने बताया कि वह करनाल के सेक्टर 34 में रहता है और वह कारोबारी है। साली की शादी कालका में थी, वैवाहिक समारोह से खाली होने के बाद वह भोर के समय अपनी स्कर्पियो गाड़ी में पत्नी व बच्चे के साथ करनाल के लिए निकल पड़ा था। सुबह करीब साढ़े 10 बजे अंबाला चंडीगढ़ नेशनल हाईवे जीटी रोड पर काली पलटन पुल के निकट अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। वहींं गाड़ी के टक्कर के बाद तीनों बुरी तरह घायल हो गए और लहूलुहान हो गए।
Comments are closed.