नहर टूटने से जलमग्न हुई फसलें, किसानों में रोष

4

रेवाड़ी: नहर टूटने के कारण खेतों में हुए जलभराव ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। जलभराव के कारण गेहूं व सरसों की फसल में नुकसान की संभावना बढ़ गई है। शुक्रवार को सुबह करीब दस बजे गांव खेड़ा आलमपुर में सुबह दस बजे के करीब अचानक नहर टूट गई।

नहर टूटने के कारण गांव खेड़ा आलमपुर व साथ में ही लगते पाल्हावास गांव के खेतों में दो फीट तक पानी जमा हो गया, जिससे किसानों में भारी रोष है। सोमवार को किसान उपायुक्त अशोक कुमार से मुलाकात करेंगे तथा खेतों में जलभराव के कारण हुए नुकसान की भरपाई की मांग उनके समक्ष रखेंगे।

गांव पाल्हावास के रहने वाले किसान सतपाल, शिवचरण, विजय सिंह, रोबिन, शुभराम, रमेश, बहादुर, जसवंत, विक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गांव खेड़ा आलमपुर की सीमा में पड़ने वाली नहर टूटने से दोनों ही गांवों के करीब 70 एकड़ गेहूं व सरसों की फसल में दो फीट तक जलभराव हो गया है। उन्होंने कहा कि इस एरिया में धान की बुआई की जाती है, जिसके चलते यहां पर खेतों में नमी अधिक रहती है। अब नहर टूटने के कारण खेतों में दो से तीन फीट तक पानी जमा हो गया है। कई दिनों तक पानी के सूखने की कोई संभावना नहीं है, जिस कारण फसलों में भारी नुकसान होगा।

Comments are closed.