गड्ढे में जमा पानी में मिला युवक का शव, गले व मुंह पर चोट के निशान, भाभी पर हत्या का केस

6

 बिलासपुर : गांव भमनौली से ललहाडी की ओर जाने वाले मार्ग पर सोमनदी के पुल के पास गड्ढ़े में जमा पानी में एक युवक का शव मिला है। शव का मुंह की तरफ का आधा हिस्सा पानी में था। आसपास के लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान गांव भमनौली निवासी 27 वर्षीय कुलदीप कुमार के रूप में हुई है। सीन आफ क्राइम टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तथ्य जुटाए। मृतक के चचेरे भाई अनिल कुमार ने हत्या का शक जताया है।

आरोप है कि मृतक की भाभी ने उसकी हत्या कराई है। थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट होगी। मृतक के गले पर निशान भी मिले है। अभी बयानों के आधार पर मृतक की भाभी पर हत्या का केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस आरोपित महिला से पूछताछ कर रही है। इस वारदात में उसके साथ कोई और भी शामिल हो सकता है।

Comments are closed.