चार माह की गर्भवती महिला ने की आत्महत्या, पति ने कहा दूसरे युवक से चल रहा था प्रेम प्रसंग

6

घरौंडा: गांव बरसत में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लेकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। महिला चार माह की गर्भवती थी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए करनाल मोर्चरी में भिजवा दिया।

जहानाबाद बिहार निवासी गौतम ने बताया कि वह बरसत में अपनी पत्नी रीमा के साथ किराये के कमरे मे रहता है और पुंडरी की एक फैक्ट्री में दिहाड़ी मजदूरी का कार्य करता है और हर रोज की तरह वह सुबह करीब नौ बजे दिहाड़ी करने के लिए फैक्ट्री में चला गया था। शाम को पांच बजे जब वह छुट्टी करके अपने कमरे पर वापिस आया तो कमरे में उसने अपनी पत्नी रीमा को फंदे पर लटका हुआ पाया।

महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना आग की तरह आसपास के क्वार्टरों में फैल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और एफएसएल की टीम ने मौके पर आकर महिला के शव को नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल भिजवा दिया।

Comments are closed.