बना रहे थे स्नेचिंग की वीडियो, भीड़ ने धुना, चौकी में घंटों चली पूछताछ
रोहतक : डी-पार्क के नजदीक की एक वीडियो शनिवार को इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हुई। इसमें दिखाई दे रहा है कि दो युवतियां खड़ी है, तभी बाइक से उतरकर एक हेलमेट सवार युवक आता है और चेन स्नेचिंग कर वहां से भागने लगता है, तभी भीड़ में शामिल एक व्यक्ति आरोपित को पकड़ लेता है। जिसकी जमकर धुनाई की जाती है।
यह वीडियो वायरल होने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस भी हरकत में आ गई। क्योंकि चौकी के नजदीक हुई इस घटना को लेकर पुलिस में कोई शिकायत भी नहीं की। खास बात यह है कि जब पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला चेन स्नेचिंग का नहीं, बल्कि शूटिंग का निकला।
ऐसे समझे मामला
दरअसल, इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद माडल टाउन चौकी प्रभारी निकेश कुमार की टीम ने दोनों आरोपित युवकों की पहचान की और उन्हें चौकी में बुलाया गया। जहां युवकों ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उनकी आइडी है, जिस पर वह जागरूक करने वाली वीडियो अपलोड करते हैं। जो वीडियो वायरल हुआ है वह शुक्रवार का है। जिसमें मैसेज देना चाहते थे कि यदि स्नेचिंग हो जाए तो क्या करें। जिन युवतियों के साथ स्नेचिंग हुई थी वह भी उनकी टीम की सदस्य है और सुपवा की छात्रा है।
Comments are closed.