ट्राला के कुचलने से बेलदार की मौत, 100 मीटर तक घसीटा

9

 हिसार: आजाद नगर में एसबीआई बैंक के सामने शुक्रवार सुबह 8.30 बजे के करीब दर्दनाक हादसे में एचएयू के बेलदार की मौत हो गई। यहां एक ट्राला चालक ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। ट्राला चालक मोटरसाइकिल सवार को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे जिससे करीब 52 वर्षीय धर्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि सड़क पर दूर तक खून फैल गया था और शरीर के अलग हुए अंग भी सड़क पर फैल गए थे।भयानक हादसा देखकर वहां आने-जाने वालों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और मृतक को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। जहां पोस्टमार्टम करवा कर शव स्वजनों को सौंप दिया। गांव देवा के रहने वाले मृतक धर्मपाल के बेटे सतीश ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि वे पांच भाई-बहन है। तीनों बहनों की शादी की हुई है। उसके पिता धर्मपाल हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में बेलदार के पद पर कार्यरत थे। उसके पिता शुक्रवार सुबह करीब 08.30 बजे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से ड्यूटी के लिए निकले थे।

Comments are closed.