तीन माह बाद पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन की एक हजार डोज, टीकाकरण शुरू
फतेहाबाद : पिछले तीन महीनों से कोविशील्ड वैक्सीन का इंतजार स्वास्थ्य विभाग के अलावा लोग कर रहे थे। जिले में यही वैक्सीन सबसे अधिक लगी है। तीन महीनों से स्टाक न होने के कारण लोगों को खाली हाथ वापस जाना पड़ रहा था। प्राथमिक तौर पर एक हजार वैक्सीन की डोज मिली हैं। अब देखना होगा कि लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आते है या नहीं। स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही आदेश जारी कर रखे थे कि जो वैक्सीन लगवाने के लिए आ रहा है उनका नाम व मोबाइल नंबर नोट कर लें।ऐसे में जब वैक्सीन आएगी तो फोन करके बुलाया जाएगा। अब आने वाले दिनों में स्वास्थ्य कर्मी इन लोगों को बुलाएंगे। दरअसल एक वायल में 10 डोज होती है। यही कारण है कि जब तक 10 लोग एक साथ नहीं आएगी तब तक वैक्सीन भी नहीं खोलेंगे। वायल खोलने के तीन घंटे बाद यह वैक्सीन खराब हो जाती है। ऐसे में अब तभी वायल खोली जाएगी तब 10 लोग पहुंच जाएंगे।
Comments are closed.