पुरानी सब्जी मंडी के पास बंद आवास को चोरों ने बनाया निशाना, आभूषण और नकदी चोरी

3

हांसी: अज्ञात चोर लाल सड़क स्थित पुरानी सब्जी मंडी स्थित दादी मंदिर वाली गली स्थित एक बंद आवास को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के आभूषण व करीब तीन लाख रुपये की नकदी सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए। सूचना मिलने पर किला बाजार पुलिस चौकी व शहर थाना प्रभारी ने पुलिस व एसएफएल टीम के साथ मौके का निरीक्षण कर आवास मालकिन गरिमा ठकराल के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बीमार पति को हिसार अस्‍पताल लेकर गई हुई थी महिला

पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उसके पति महेंद्र ठकराल की 16 जनवरी रात को तबीयत खराब होने पर उसे उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया हुआ है और वह अपने बच्चों के साथ बीमार पति की देखभाल के लिए हिसार अस्पताल गई हुई थी, और शुक्रवार सुबह उनके पड़ोसी जब छत पर कपड़े सुखाने के लिए गए तो उन्होंने छत पर लगी ग्रिल उखड़ी हुई देखी तो उन्होंने फोन कर घर में चोरी होने का अंदेशा जताया।

Comments are closed.