किराने की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जला

6

बाबैन : किराने की दुकान में शनिवार सुबह चार बजे शार्ट सर्किट के कारण भयानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि दुकान में रखा लाखों रुपये का किराने का पूरा सामान जलकर राख हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

आग पर काबू पाने के लिए लाडवा व कुरुक्षेत्र से दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को भी घंटों मशक्कत करनी पड़ी। आग से पूरी दुकान जल गई। जिससे दुकान के मालिक पर दोहरी मार पड़ी है।

शनिवार सुबह चार बजे गांव भगवानपुर का किसान मांगे राम सब्जी बेचने के लिए सब्जी मंडी बाबैन में आया था। मांगे राम ने देखा कि एक दुकान से धुआं निकल रहा है। उसने दुकान के बाहर लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क कर दुकान के मालिक कृष्ण लाल को सूचित किया। सूचना मिलते ही कृष्ण लाल मौके पर पहुंचा और दुकान का शटर खोलकर दुकान के काउंटर को बाहर खींचा। दुकान का शटर खुलते ही हवा के कारण आग पूरी दुकान में फैल गई।

Comments are closed.