सड़कों की दूर कराई जा रही खामियां, दुर्घटनाओं पर लगेगा अंकुश

7

 यमुनानगर : सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए खामियों को दूर कराया जा रहा है। शहर के बीच से गुजर रहे कैल-कलानौर स्टेट हाईवे पर संकेतक लगवाए गए हैं। इस हाईवे पर डिवाइडर और दोनों ओर संकेतक लगाए गए हैं। रोड पर सफेद व पीली पट्टी करा दी गई है। इसके अलावा लिंक रोडों पर भी सफेद पट्टियां लगाई गई हैं। नवंबर माह में दैनिक जागरण की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया था। जिसमें सड़कों की खामियों को उजागर किया था।इसके बाद प्रशासन ने इन खामियों को ठीक कराना शुरू कर दिया है। सड़क सुरक्षा कमेटी की बैठक में भी इन खामियों को रखा गया था। आगे होने वाली बैठक में डीसी अधिकारियों से इस संबंध में जवाब भी लेंगे। कैल-कलानौर स्टेट हाईवे पर विश्वकर्मा चौक से जगाधरी बस स्टैंड तक हालात खराब थे।

Comments are closed.