दुष्यंत के विभागों से छेड़छाड़ नहीं, विज के दो विभाग घटे, मूलचंद हुए पावरफुल

6

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने करीब दो दर्जन सरकारी विभागों के आपस में विलय के बाद मंत्रियों के विभागों का नये सिरे से बंटवारा किया है। प्रदेश सरकार ने अपने सहयोगी दल जेजेपी कोटे के मंत्रियों के विभागों से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की है। जेजेपी कोटे के मंत्री देवेंद्र बबली से एक विभाग वापस लिया गया है। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज और शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को सबसे अधिक नुकसान हुआ है।

प्रदेश सरकार ने विज से दो विभाग वापस लिए हैं, जबकि कंवरपाल के शिक्षा विभाग को दो हिस्सों में बांटकर उन्हें सिर्फ स्कूल शिक्षा विभाग दिया गया है। परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा को उच्च शिक्षा विभाग अलग से सौंपा गया है।

मुख्‍यमंत्री ने रखे तीन विभाग

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक विभाग छोड़कर तीन नये विभाग अपने पास रखे हैं। कैबिनेट मंत्री डा. बनवारी लाल से अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग वापस लेकर मुख्यमंत्री ने अपने पास रख लिया है, लेकिन इसके बदले में उन्हें जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग मिला है। नया बदलाव इसलिए हुआ है, क्योंकि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में ही एससी-बीसी कल्याण मामले विभाग को मर्ज कर दिया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रहे ओमप्रकाश यादव के पास अब यह विभाग नहीं रहेगा। वह मुख्यमंत्री के साथ अटैच रहेंगे। सैनिक और अर्द्ध-सैनिक विभाग का स्वतंत्र प्रभार ओमप्रकाश यादव के पास पहले की तरह बना रहेगा। दुष्यंत चौटाला के विभागों में कोई बड़ी छेड़छाड़ नहीं हुई है। हालांकि गिनती में दुष्यंत के पास अब आठ की बजाय सात विभाग रहेंगे, लेकिन सरकारी विभागों के विलय की वजह से ऐसा हुआ है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में ही फायर ब्रिगेड को भी मर्ज कर दिया गया है।

 

Comments are closed.