दो माह बाद 95 अंकों के आधार पर सीईटी का परिणाम घोषित

5

 चंडीगढ़: हरियाणा में तृतीय श्रेणी की सरकारी नौकरियों के लिए ली गई संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने अभी रिजल्ट के प्रतिशत का आकलन नहीं किया है।

सामाजिक आर्थिक मानदंड के पांच अंकों को घटाकर 95 अंकों के आधार पर संयुक्त पात्रता परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ है। सामान्य श्रेणी में 47.50 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी में 38 प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले आवेदन उत्तीर्ण की श्रेणी में शामिल होंगे।

40 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू

अब राज्य सरकार करीब 40 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू करेगी, जल्द ही भर्ती के विज्ञापन निकाले जाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पांच व छह नवंबर को संयुक्त पात्रता परीक्षा ली थी। इस परीक्षा के लिए 11 लाख 53 हजार युवाओं ने आवेदन किए थे, जिनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब समेत अन्य राज्यों के आवेदक भी शामिल हैं। इनमें से 7.73 लाख आवेदकों ने परीक्षा दी थी।

Comments are closed.