डिप्टी मेयर की आस कर दी पूरी, सीनियर की रही अधूरी
अंबाला शहर : नगर निगम के अधिकारियों ने हरियाणा जनचेतना पार्टी के डिप्टी मेयर राकेश मेहता को पूर्व ईओ वाला कार्यालय अलाट कर दिया। जब तक उनके लिए नया कार्यालय नहीं बनता ईओ के कार्यालय की जगह डिप्टी मेयर का कार्यालय रहेगा। यह कार्यालय मेयर शक्तिरानी शर्मा के कार्यालय के साथ ही लगता है। इतना ही नहीं राजेश मेहता को आधिकारिक तौर पर चपरासी भी दे दिया गया।
भाजपा की सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढिंगरा को कार्यालय अलॉट नहीं किया गया। लेकिन उन्हें चपरासी दे दिया गया। अब इस मामले को लेकर हंगामा होना तय माना जा रहा है। बता दें कि दैनिक जागरण ने पहले ही अपने पाठकों को बताया था कि ईओ वाला कार्यालय डिप्टी या सीनियर डिप्टी मेयर को दिया जा सकता है।
Comments are closed.