पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो युवकों किया गिरफ्तार
रेवाड़ी,जिला पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात अलग-अलग जगहों से दो युवकों को अवैध हथियार (illegal weapons) के साथ काबू किया है। पुलिस (Rewari Police) ने दोनों से दो देसी कट्टा बरामद किए है। गिरफ्तार किए गए आरोपित शहर के मोहल्ला संघी का बास का रहने वाला कैलाश उर्फ राहुल व बावल के वाल्मीकि मोहल्ला का रहने वाला रितेश है।
नेहरू पार्क से पकड़ा युवक
पुलिस के अनुसार सेक्टर-तीन चौकी पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि नेहरू पार्क के निकट एक युवक किसी के इंतजार में खड़ा हुआ है और उसके पास अवैध हथियार है। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो नेहरू पार्क के गेट के पास खड़ा युवक भागने लगा। पुलिस जवानों युवक को मौके पर काबू कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपित से एक देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम संघी का बास का रहने वाला कैलाश उर्फ राहुल बताया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
Comments are closed.