बाइक पर ले जा रहे थे महिला का शव, बोरी नीचे गिरी तो पैर दिखने पर लोगों ने पकड़ा
शहर के बालचंद चौक पर मंगलवार दोपहर एक बाइक से गिरी बोरी में महिला का शव निकला। शव मिलते ही वहां पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार दो लोगों को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीजीआइ पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया। वहीं बाइक सवार दोनों लोगों से पूछताछ चल रही है।
बोरी में भर कर ले जा रहा था शव
शिवाजी कालोनी थाना पुलिस के अनुसार भिवानी के तिगड़ाना गांव निवासी प्रवीन अपने मामा के बेटे माडौदी गांव निवासी राहुल के साथ बाइक पर बोरी में एक शव लेकर जा रहा था। बालचंद चौक पर बोरी गिरी तो उसमें से महिला के पैर दिख गए। लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। तिगड़ाना निवासी प्रवीन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह सुनारिया गांव में राजमिस्त्री का कार्य करता है। करीब चार-पांच माह पहले उसकी मुलाकात असम के कोकरा झार जिले के गांव नटबारी निवासी महीरन से हुई। महिला तलाकशुदा थी। दोनों ने एक मंदिर में शादी कर सुनारिया गांव में किराए के मकान में बतौर पति-पत्नी रहना शुरू कर दिया।
Comments are closed.