पलवल में झोलाछाप ने गर्भवती महिला को लगाया गलत इंजेक्शन, मौत

5

पलवल, जागरण संवाददाता। गदपुरी थाना के अंतर्गत गांव बघौला में झोलाछाप की लापरवाही से 22 वर्षीय गर्भवती की मौत हो गई। उसे आठ माह का गर्भ था। महिला को खांसी-जुकाम था, जिसके इलाज के लिए झोलाछाप ने गलत इंजेक्शन लगा दिया। गदपुरी थाना पुलिस ने मृतका के पति की शिकायत पर झोलाछाप के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

गदपुरी थाना प्रभारी दीप चंद के अनुसार गांव बघौला में किराये के मकान में रह रहे बिजेंद्र ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह मूलरूप से अलीगढ़ जिले का रहने वाला है और गांव बघौला स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करता है।

Comments are closed.