MP-MLA Cases: पांच साल में CBI ने 56 ‘माननीयों’ पर दर्ज किए केस, 22 के खिलाफ आरोप पत्र दायर

MP-MLA Cases: पांच साल में CBI ने 56 'माननीयों' पर दर्ज किए केस, 22 के खिलाफ आरोप पत्र दायर

7
सार

लोकसभा में आज केंद्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण मंत्रालय ने बताया कि 2017 से लेकर 31 अक्तूबर 2022 तक सीबीआई ने माननीयों के खिलाफ ये केस दर्ज किए गए। माननीयों के खिलाफ सबसे ज्यादा 10 केस आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए। वहीं, यूपी व केरल दूसरे नंबर पर रहे। यहां 6—6 केस दर्ज किए गए।

विस्तार

पिछले पांच सालों में देश के 56 सांसदों व विधायकों के खिलाफ सीबीआई ने केस केस दर्ज किए हैं। इनमें से 22 के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिए गए हैं।

लोकसभा में आज केंद्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण मंत्रालय (DoPT) ने बताया कि 2017 से लेकर 31 अक्तूबर 2022 तक सीबीआई ने माननीयों के खिलाफ ये केस दर्ज किए गए। माननीयों के खिलाफ सबसे ज्यादा 10 केस आंध्र प्रदेश में दर्ज हुए। वहीं, यूपी व केरल दूसरे नंबर पर रहे। यहां 6—6 केस दर्ज किए गए।

Comments are closed.