MCD Result: हारते-हारते चुनाव जीत गए ये प्रत्याशी, जीत का अंतर 500 से कम तो यहां AAP ने बचाई 44 वोटों से नाक
MCD Result: हारते-हारते चुनाव जीत गए ये प्रत्याशी, जीत का अंतर 500 से कम तो यहां AAP ने बचाई 44 वोटों से नाक
27 वार्ड ऐसे हैं, जिन पर जीत-हार का अंतर 500 से भी कम का रहा। इन 27 में से 12 सीटें आप के खाते में गईं, वहीं 13 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की। वहीं दो सीटें कांग्रेस के खाते में गईं हैं।
विस्तार
दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। आम आदमी पार्टी को यहां स्पष्ट बहुमत मिला है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने 134 वार्डों में जीत हासिल की है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस को महज नौ सीटों से संतोष करना पड़ा। वहीं तीन सीटें निर्दली प्रत्याशियों ने जीती हैं।
इनमें से 27 वार्ड ऐसे हैं, जिन पर जीत-हार का अंतर 500 से भी कम का रहा। इन 27 में से 12 सीटें आप के खाते में गईं, वहीं 13 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की। वहीं दो सीटें कांग्रेस के खाते में गईं हैं। इनमें तीन सीटें ऐसी रहीं, जहां जीत-हार का अंतर 100 वोट से भी कम का रहा। आइए जानते हैं कहां चंद वोटों से पलट गई प्रत्याशियों की किस्तम। तो कहां महज कुछ वोटों से हारते-हारते बचे प्रत्याशी…
Comments are closed.