झज्जर में PTI की जहर से मौत:परिजन बोले- काफी समय से बीमार था, दवा के धोखे में सल्फास निकली

4

हरियाणा के झज्जर के गांव तुम्बाहेड़ी​​​​​​​ में पीटीआई की जहरीली दवा के सेवन से संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि व्यक्ति ने दवाई के धोखे में गलती से जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी वजह से उसकी हालत बिगड़ गई और बाद में जब उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया तो उसकी मौत हो गई।

पुलिस के जांच अधिकारी सुरेंद्र ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की गांव तुम्बाहेड़ी निवासी राकेश जाखल गांव के सरकारी स्कूल में पीटीआई के पद पर कार्यरत था। वह बीमार भी रहता था। राकेश के बेटे सौरभ ने ही पुलिस को बताया है कि कमरे में अंधेरा था और रोशनी न होने के चलते उसके पिता ने अलमारी में रखी सल्फास की गोली को दवाई समझ कर ले लिया। बाद में जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे गंभीर हालत में झज्जर के एक निजी अस्पताल में लाया गया।

पुलिस के अनुसार अस्पताल में इलाज के दौरान राकेश की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक राकेश के शव का पोस्टमॉर्टम झज्जर के नागरिक अस्पताल में कराए जाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले में 174 की कार्रवाई की है।

Comments are closed.