रोहतक में कैंटर से टकराई रोडवेज:6 सवारियों को आई चोटें, सांपला जाते वक्त रास्ते में अनियंत्रित हुई बस

4

हरियाणा के रोहतक में रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े LPG गैस से भरे कैंटर से टकरा गई। गनीमत यह रही कि LPG गैस से भरे कैंटर में रखे सिलेंडर नहीं फटे और बड़ा हादसा टल गया। इधर, एक्सीडेंट में रोडवेज बस की सवारियों को चोटें आई। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाना पड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब झज्जर डिपो की रोडवेज बस गांव डीघल से सांपला जा रही थी। इस दौरान बस में काफी सवारी मौजूद थी। बस गांव कुलताना के नजदीक पहुंची तो वहां सड़क किनारे एक कैंटर LPG से भरा हुआ खड़ा था। जब वहां से गुजरने लगी तो रोडवेज किसी कारण से अनियंत्रित होकर कैंटर में जा टकराई।

घायलों को अस्पताल में पहुंचाया
इस हादसे में रोडवेज बस और कैंटर दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं बस में बैठी करीब 6 सवारियों को भी चोटें आई। हादसे का पता लगते ही मौके पर लोग इकट्‌ठे हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

डीघल से आ रहे थे सांपला
गांव डीघल निवासी बिजेंद्र ने बताया कि वह रोडवेज में सुबह डीघल से सांपला जा रहा था। इस बस में उसकी भतीजी प्रियंका भी मौजूद थी। जब बस कुतलाना के पास पहुंची तो उसका एक्सीडेंट हो गया। जिसमें दोनों को चोटें आई। उसके अलावा बस में सवार काफी लोग घायल हुए हैं।

Comments are closed.