पानीपत में बीच सड़क भिड़े पुलिसकर्मी
हरियाणा के पानीपत जिले के हेड कॉन्स्टेबल आशीष कुमार उर्फ सिंघम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। गुरुवार को वे शहर के TDI पुल के पास वाहन चालकों से रिश्वत ले रहे पुलिसकर्मियों का स्टिंग ऑपरेशन करने पहुंचे थे। इसी बीच वहां तैनात ASI की नजर उस पर पड़ी और उसने हंगामा शुरू कर दिया।
ASI ने आशीष की वीडियो बनानी शुरू कर दी। इस बीच आशीष ने उस पर रिश्वत लेने के आरोप जड़े तो वह तैश में आ गया और उसने बीच सड़क पर ही उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। 13 मिनट के भीतर ASI ने आशीष पर 3 बार हाथ उठाया।
आशीष को हिरासत में भी लेने की कोशिश
आशीष व उसकी पत्नी को भी रिश्वतखोर बताते हुए उन पर अनेकों आरोप जड़े। इतना ही नहीं, ASI ने आशीष को पुलिस जिप्सी में बैठा कर हिरासत में भी लेने की कोशिश की। बीच सड़क पर वर्दी का मजाक बनवाने के बाद वहां से ASI गाड़ी में सवार होकर टीम सहित चला गया। आशीष ने मामले की शिकायत सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी है।
Comments are closed.