जींद में 100 से ज्यादा सरपंच हिरासत में:नरवाना में CM के विरोध का ऐलान था;

6

जींद 

हरियाणा के जींद जिले के नरवाना मेला मंडी में आयोजित संत शिरोमणि दास जयंती में सीएम मनोहर लाल आ रहे हैं । सीएम का विरोध करने जा रहे 100 से ज्यादा सरपंचों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उन्हें बस में बैठा कर अज्ञात स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया । एसपी नरेंद्र बिजरानियां खुद मौके पर सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं।

सीएम के विरोध का था ऐलान

बता दें कि ई टेंडरिंग तथा राइट टू रिकॉल के विरोध में सरपंच पिछले 20 से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सरपंच एसोसिएशन ने मांगे न माने जाने के विरोध में नरवाना में शुक्रवार को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर सीएम मनोहर लाल कि शामिल होने पर उनके विरोध का ऐलान किया हुआ था।

Comments are closed.