CM मनोहर लाल पहुंचे नरवाना:गुरु रविदास को दी श्रद्धांजलि; मेला ग्राउंड में उमड़े लोग

7

जींद

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल जींद के नरवाना में पहुंचे हैं। उन्होंने मेला मंडी ग्राउंड में गुरु रविदास जयंती समारोह में संत को श्रद्धांजलि दी। कुछ देर बाद वे लोगों को संबोधित करेंगे। कई अन्य वरिष्ठ नेता भी सीएम के साथ हैं। इस दौरान जींद जिले को 29 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात भी मिलेगी।

गुरु रविदास जयंती समारोह में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, भाजपा के पूर्व प्रदेशाअध्य्क्ष सुभाष बराला, डिप्टी स्पीकर रणवीर गंगवा, सीएम के ओएसडी कृष्ण बेदी, राज्य सभा सांसद कृष्ण लाल पंवार, मंत्री कमल गुप्ता, हांसी विधायक विनोद भ्याना, बीजेपी नेत्री प्रेम लता, पूर्व मंत्री कैप्टेन अभिमन्यू, नरवाना विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा सहित गणमान्य उपस्थित मंच पर उपस्थित हैं ।

पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नरवाना में कैनाल रोड की तरफ से मेला मंडी की तरफ जाने वाला रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यहां वाहनों के साथ पैदल चलने पर भी पाबंदी है। हिसार रोड की तरफ से ही लोग समारोह स्थल तक पहुंचने की व्यवस्था की गई।

Comments are closed.