फतेहाबाद में दुल्हन 420 पर मंत्री विज ने कराया केस:
फतेहाबाद
हरियाणा के जिला फतेहाबाद के गांव सनियाना में पंजाब की एक महिला द्वारा धोखे से शादी कर घर से सोने-चांदी के गहने और नकदी लेकर चंपत होने का मामला सामने आया है। मामला पिछले वर्ष जुलाई महीने का है, लेकिन महिला का पति पुलिस के चक्कर काट-काट थक गया, कार्रवाई नहीं हुई। अब 8 महीने बाद मंत्री विज के निर्देश पर उसकी फरार पत्नी समेत 7 पर केस दर्ज हुआ है।
पुलिस ने नहीं की सुनवाई
भूना के गांव सनियाना निवासी मुकेश ने बताया कि उसने सितंबर में पुलिस को शिकायत दी। तीन दिन बाद टोहाना थाने में उसे तलब किया गया, लेकिन कार्रवाई की बजाए उस पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया गया। फिर डीएसपी से भी गुहार लगाई, सुनवाई नहीं हुई। फिर 8 दिसंबर को उन्होंने गृह मंत्री अनिल विज को लिखित में शिकायत भेजी और 17 जनवरी को उनके दरबार में पेश होकर फिर शिकायत दी।
Comments are closed.