पूर्व बैंक मैनेजर के घर में सेंध लगा नकदी व जेवरात चोरी

4

रेवाड़ी: शहर के मोहल्ला गणपत नगर में चोरों ने सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर के घर में सेंध लगा कर हजारों रुपये की नकदी व जेवरात चोरी कर लिए। पूर्व बैंक मैनेजर अपने बेटे से मिलने के लिए पंजाब गए हुए थे। बुधवार की रात घर की लाइट आन देख कर पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी। बृहस्पतिवार की दोपहर बाद वापस लौटने के बाद उन्होंने पुलिस को चोरी के बारे में बताया। माडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घर पर लगा था ताला

पुलिस को दी शिकायत में मोहल्ला गणपत नगर के रहने वाले सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर रामौतार ने कहा है कि उनके बेटे नीरज पंजाब नेशनल बैंक में कार्यरत है और वर्तमान में उनकी ड्यूटी पंजाब के मुक्तसर में है। वह चार दिन पहले बेटे से मिलने लिए के लिए मुक्तसर गए हुए थे और घर पर ताला लगा हुआ था। बुधवार की रात उनके पड़ोसी ने बताया कि घर में कमरों की लाइट आन है। पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो दरवाजों पर लगे ताले टूटे हुए थे।

नकदी व जेवरात चोरी

सूचना के बाद बृहस्पतिवार को रामौतार वापस घर लौटे तो घर के दरवाजे खुले हुए थे। कमरों में रखी अलमारी व बेड का सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर से करीब 40 हजार रुपये की नकदी व करीब डेढ़ लाख रुपये के जेवरात गायब थे।

Comments are closed.