अंबाला में रिटायर्ड फौजी ने ASI को पीटा:कार-बाइक में टक्कर के बाद पुलिस चौकी बुलाया, भाई के साथ पहुंचा, वर्दी भी फाड़ी

6

अंबाला:

हरियाणा के अंबाला कैंट में रिटायर्ड फौजी और उसके भाई ने ऑन ड्यूटी ASI के साथ मारपीट कर दी। मामला अंबाला कैंट थाना के अंतर्गत आने वाली हाउसिंग बोर्ड चौकी का है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचने समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

दरअसल, 30 जनवरी की शाम को अंबाला-जगाधरी रोड पर सुभाष पार्क के सामने गाड़ी और बाइक की भिड़ंत हुई थी। एक्सीडेंट में रिटायर्ड फौजी अरविंदर कुमार के बेटे बाइक चालक अंशु को मामूली चोटें आने के कारण सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती किया था। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया था।

Comments are closed.