गौरक्षा प्रमुख मोनू मानेसर को फिर धमकी:वीडियो कॉल कर दिखाए चाकू; बोला- कुरान की कसम खाता हूं, छोड़ूंगा नहीं

6

गुरुग्राम:

हरियाणा के बजरंग दल में गौरक्षा प्रमुख मोहित उर्फ मोनू मानेसर को एक बार फिर गौ-तस्करों ने जान से मारने की धमकी दी है। मोनू के वॉट्सऐप नंबर पर वीडियो कॉल करने वाले शख्स ने अपने रखे बड़े-बड़े चाकू भी दिखाए और बोला कि कुरान की कसम तुझे छोड़ूंगा नहीं। आईएमटी मानेसर थाना पुलिस ने धमकी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

वॉट्सऐप पर की वीडियो कॉल
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम के गांव मानेसर निवासी मोहित उर्फ मोनू मानेसर बजरंग दल हरियाणा में गौरक्षा प्रमुख है। वे गांव ढाणा राधा कृष्ण के पास ऑफिस पर बैठे हुआ था। तभी उसके मोबाइल नंबर पर वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आई।

वीडियो कॉल में एक व्यक्ति दो बड़े-बड़े चाकू लेकर बैठा था। कॉलर ने मोनू को कहा कि जिधर दुबकना है दुबक जा तेरे को छोड़ने वाला नहीं हूं, मैं अपनी कुरान की कसम खाता हूं। मोनू ने तुरंत इसकी शिकायत मानेसर आईएमटी थाना में दी। पुलिस ने जिस नंबर से धमकी दी गई उसकी जांच शुरू कर दी है।

Comments are closed.