फतेहाबाद में 8 साल की बच्ची से अश्लील हरकत:मूक-बधिर युवक पर FIR; बेटी के रोने की आवाज सुन कर मां ने बचाई

4

फतेहाबाद:

हरियाणा के फतेहाबाद के भट्टू थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 8 वर्ष की बच्ची से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया हैं। आरोपी युवक मूक-बधिर है। पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

2 बेटियों की मां की शिकायत

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि वह घरेलू कार्य करती है। उसके एक लड़का और दो लड़कियां हैं। सबसे छोटी लड़की 8 वर्ष की है। छोटी बेटी को बीते दिन पड़ोस के घर से बैटरी लेने के लिए भेजा था। जब वह वापस आ रही थी तो उसे गली में उसकी बेटी की रोने की आवाज सुनाई दी।

Comments are closed.