सिरसा जिले के ऐलनाबाद में चालीस साल का इंतजार खत्म, हो सकेंगे पोस्टमार्टम

7

चंडीगढ़: हरियाणा की राजनीति के केंद्र सिरसा जिले के ऐलनाबाद के सरकारी अस्पताल में अब पोस्टमार्टम हो सकेंगे। चालीस वर्षों से लोगों की यह मांग चली आ रही थी। स्थिति यह है कि यहां के अस्पताल में मोर्चरी के लिए भवन भी था, लेकिन इसे शुरू नहीं किया जा सका। ऐसे में बिल्डिंग भी जर्जर हो गई। अब भाजपा-जजपा गठबंधन के समन्वयक मीनू बेनीवाल के प्रयासों से न केवल बिल्डिंग की मरम्मत हुई है बल्कि इसमें तमाम तरह का सामान भी उपलब्ध करवाया जा चुका है।अगले सप्ताह ही मोर्चरी को शुरू कर दिया जाएगा। सिरसा के सीएमओ के निर्देश पर डॉक्टरों की एक टीम मोर्चरी का निरीक्षण भी कर चुकी है। पोस्टमार्टम से जुड़े स्टॉफ की नियुक्ति से लेकर सभी जरूरी उपकरण अब यहां मुहैया करवाए जा चुके हैं। पोस्टमार्टम के लिए भी लोगों को चालीस किमी दूर सिरसा जाना पड़ता था। लम्बे समय से यह मांग चली आ रही थी लेकिन पूर्व की किसी भी सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

Comments are closed.