जीटी रोड पर धंतोड़ी पुल के पास स्कूटी सवार दो महिलाओं को ट्राले ने कुचला, मौत
शाहाबाद : शाहाबाद-पिपली बीच जीटी रोड पर वीरवार को गांव धंतोड़ी के पुल के पास ट्राले ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार दोनों महिलाएं सड़क पर जा गिरी और ट्राला महिलाओं को कुचलता हुआ आगे निकल गया। दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक महिलाओं की पहचान थानेसर के गुरुनानकपुरा मोहल्ला निवासी नीलम व सुमन के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव इतनी बुरी तरह से कुचले गए कि पहचान होना भी मुश्किल था। स्वजनों ने शवों की पहचान कपड़ों, एक्टिवा व अन्य सामान से की। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार और हेल्पर्स के प्रधान तिलकराज अग्रवाल एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे और शवों की पहचान का कार्य शुरू किया।
हेल्पर्स के प्रधान तिलकराज अग्रवाल ने एंबुलेंस के चालक व अन्य लोगों की मदद से शवों को चादर में उठाकर पोस्टमार्टम के लिए लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल भिजवाया। पुलिस को दी शिकायत में गांव भगवानपुर निवासी प्रवीण कुमार ने कहा कि वह ठेकेदारी का कार्य करता है और शाम के समय वह बाइक से शाहाबाद से कुरुक्षेत्र की ओर जा रहा था।
Comments are closed.