दिल्ली में आठ को होगी किसान आंदोलन की घोषणा
जींद: एक साल पहले दिल्ली में चले किसान आंदोलन की समीक्षा के लिए संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा जींद की नई अनाज मंडी में महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें किसान नेताओं ने घोषणा की कि आठ फरवरी को दिल्ली में किसानों की बैठक होगी। इसमें आगे के आंदोलन की घोषणा की जाएगी। एसकेएम न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित लंबित मांगों को लेकर अब सरकार पर दबाव बना रहा है।
गणतंत्र दिवस के मौके पर जींद की नई अनाज मंडी में हुई किसान महापंचायत में एसकेएम ने ताकत दिखाई। किसानों की भारी संख्या देख नेता उत्साहित नजर आए। जींद की महापंचायत में एसकेएम के सभी संगठनों के लोग शामिल हुए, हालांकि सबसे अधिक संख्या हरियाणा और पंजाब के किसानों की रही।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि समझौते के दौरान सरकार ने एमएसपी पर कानून बनाने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक सरकार ने उसकी तरफ कोई कदम नहीं उठाया है। उन्होंने कहा कि यह सरकार धोखेबाज है, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा पीछे हटने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सरकार जाति व धर्म व क्षेत्र के नाम पर तोड़ने का काम करते हैं, लेकिन इस बार इस सरकार के मंसूबों को पूरा नहीं होने दिया जाएगा।
Comments are closed.