लाठी और डंडों से पीटकर युवक की हत्या, नहीं चुका पाया था दोस्‍त का उधार

6

गुरुग्राम: घोषगढ़ गांव के रहने वाले युवक को दोस्त के पैसे खर्च करना महंगा पड़ गया। वह पैसे नहीं लौटा सका, इसलिए दोस्त ने अपने जानकारों के साथ उसको लाठी-डंडों से इतना पीटा कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता दीपचंद की शिकायत पर बिलासपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

चार-पांच दिनों पहले इंद्र कुमार (33) को गांव घोषगढ़ के ही रहने वाले उनके दोस्त सागर यादव ने बिजली का बिल भरने के लिए 19 हजार रुपये दिए थे। उनमें से तीन हजार रुपये इंद्र ने खर्च कर दिए। 23 जनवरी को सागर उसके घर पहुंचा और 16 हजार रुपये ले गया।

24 जनवरी की शाम पांच बजे इंद्र को फोन करके सागर ने मंदिर के नजदीक बुलाया। वहीं से सागर ने इंद्र के पिता दीपचंद को फोन करके कहा कि उनका बेटा पैसे नहीं दे रहा है। इस पर दीपचंद ने कहा कि बेटे ने जो पैसे खर्च कर दिए, वह देने को तैयार हैं।

Comments are closed.