अधिक ब्याज दिलाने का झांसा देकर 50 लाख की धोखाधड़ी करने की आरोपित महिला गिरफ्तार

5

 कुरुक्षेत्र : साइबर थाना पुलिस ने अधिक ब्याज दिलाने के नाम पर कंपनी में पैसे लगवा कर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला दिल्ली के सुभाष नगर निवासी कामनी से एक लाख रुपये की नकदी व वारदात में प्रयोग किए दो मोबाइल बरामद हुए हैं। आरोपित को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार ने बताया कि शाहाबाद के गांव चनारथल निवासी प्रीतपाल सिंह ने 13 जनवरी को साइबर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सेवानिवृत कर्मचारी है। उसके फोन पर सोनिया अग्रवाल नाम की महिला ने फोन करके कहा कि वह एचडीएफसी बैंक की अधिकारी है।

Comments are closed.