132 अवैध कालोनियां, छह माह में केवल दो को ही वैध कराने के लिए आए आवेदन
जींद : अवैध कालोनियों को वैध कराने के लिए लोगों ने रुचि नहीं दिखाई। कालोनी वैध कराने के लिए छह माह में जिला नगर योजनाकार कार्यालय में दो ही आवेदन आए। वहीं, जींद नगर परिषद कार्यालय में एक आवेदन आया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जनवरी थी। बता दें कि पिछले साल जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा ड्रोन से कराए गए सर्वे में जिले में 132 अवैध कालोनियां मिली थी। जिनकी रिपोर्ट प्रशासन की तरफ से सरकार को भेजी गई थी। उसके बाद सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कर कालोनियों को वैध करने के लिए कालोनाइजरों व प्रापर्टी मालिकों से आवेदन मांगे गए थे।नगर परिषद व नगरपालिका की सीमा के अंदर आने वाली अवैध कालोनियों को वैध कराने के लिए आवेदन नगर परिषद व नगरपालिका में करना था। वहीं उससे बाहर वाली अवैध कालोनियों को वैध कराने के लिए जिला नगर योजनाकार कार्यालय में आवेदन करना था। जो कालोनियां एक जुलाई 2022 से पहले बन चुकी हैं, उनके ही आवेदन स्वीकार किए जाने थे
Comments are closed.