डबल मर्डर के आरोपित को मुठभेड़ के दौरान लगी गोली, दो साथी फरार
सिरसा : कालांवाली में ट्रक यूनियन प्रधान दीपक उर्फ दीपू व उसके साथ वीरेंद्र की हत्या के आरोपित तख्तमल निवासी बलकार सिंह को फायरिंग में गोली लगी है। घायल को पुलिस ही अस्पताल लेकर पहुंची है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपित ने फायर कर भागने का प्रयास किया है। जवाबी कार्रवाई करने में उसे गोली लगी है। पुलिस की घेराबंदी के बावजूद उसके दो अन्य साथी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में कामयाब होने की जानकारी भी आई है।पुलिस ने देर रात्रि तक घेराबंदी रखी। सीआइए डबवाली को सूचना थी कि डबल मर्डर मामले में शामिल जग्गा गैंग का सदस्य बलकार सिंह तख्तमल में गांव आया हुआ है। इसके बाद पुलिस ने नाकेबंदी कर ली। आरोपित ने पुलिस को देख खेत की तरफ भागने का प्रयास किया तो पुलिस के पीछे होने पर फायरिंग किए जाने की जानकारी सामने आई है। हालांकि पुलिस इस मामले में कोई बयान नहीं दे रही। फायरिंग के बाद ही पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाईं है। जिसमें आरोपित बलकार को गोली लगी है।
Comments are closed.