नियुक्ति के लिए दिन-रात धरना दे रहे कला शिक्षक, सरकार के हलफनामे पर टिकी निगाह

8

 यमुनानगर : नियुक्ति की मांग को लेकर डिप्लोमा होल्डर व कला शिक्षक जगाधरी अनाज मंडी गेट पर दिन रात धरना दे रहे हैं। 15 दिन से यह शिक्षक कड़ाके की ठंड में धरने पर बैठे हुए हैं। इन शिक्षकों की सरकार से यही अपील है कि वह सुप्रीम कोर्ट में उनके पक्ष में हलफनामा दें। जिससे उनकी नियुक्ति की राह खुले। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था। जो अब खत्म हो रहा है।धरनारत सचिन गर्ग, विकास, मुकेश, प्रदीप धीमान, विनोद कुमार, राजेश, बलदेव, रजनीश सैनी, शिवचरण व कपिल ने बताया कि शिक्षा विभाग एक ही पत्र को कई तरह से प्रयोग कर रहा है। जबकि सर्विस रूल के अनुरूप डिप्लोमा धारकों को ज्वाइनिंग देनी चाहिए, लेकिन शिक्षा विभाग इसको दरकिनार कर सर्टिफिकेट कोर्स वालों को ज्वाइनिंग दे रहा है। सरकार से यही अपील है कि वह सुप्रीम कोर्ट में वास्तविक स्थिति रखे। प्रदेश के जिलों से यहां पर डिप्लोमा होल्डर कला शिक्षक आए हैं।

Comments are closed.