क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाते तीन दबोचे, एक आरोपित फरार

10

 रेवाड़ी: अपराध अनुसंधान शाखा (सीआइए) रेवाड़ी ने शहर की अंसल टाउनशिप स्थित एक मकान पर छापेमारी कर तीन लोगों को क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया है। एक आरोपित मौके से भागने में कामयाब हो गया। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान राव तुलाराम विहार का रहने वाला लखपत, सरस्वती विहार का रहने वाला जतिन व गांव गंगायचा जाट का रहने वाला रणधीर के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से मोबाइल व लैपटाप भी बरामद किया है। माडल टाउन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम को गश्त के दौरान सीआइए रेवाड़ी की टीम को सूचना मिली कि अंसल टाउनशिप स्थित दिनेश सैनी के मकान में चार लोग सिडनी व मेलबर्न के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे है। सूचना के बाद सीआइए की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस मकान के एक कमरे में पहुंची तो वहां पर चार लोग बैठे हुए थे और सट्टा लगा रहे थे।

Comments are closed.