शादी से लौटते समय हादसा, मां-बेटे की मौत

4

 अंबाला: अंबाला-साहा हाईवे पर सुबह आठ बजे यमुनानगर की तरफ जा रही इर्टिका कार ट्रक से जा टकराई। कार में एक ही परिवार के पांच सदस्य सवार थे, जिसमें पूनम (मां), अकुल (बेटे) की मौत हो गई। जबकि कार चालक कपिल और उसकी मां शशि की नाजुक हालत देखते हुए चिकित्सकों ने पीजीआइ चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया। गाड़ी में सवार परिवार लुधियाना के माछीवाड़ा में बेटी की शादी में कन्यादान करके लौट रहा था।

घटना के बाद कार में बुरी तरह फंसे कपिल ने पत्नी पूनम और बेटा अकुल का शव देख रिश्तेदारों को फोन करके बोला अब तो सबकुछ खत्म हो गया। पुलिस ने घायलों को नागरिक अस्पताल छावनी के इमरजेंसी में दाखिल कराया, दोपहर बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम करके स्वजनों को सौंप दिया। यमुनानगर के लालद्वारा के निकट चंदन कालोनी में रहने वाला कपिल अग्रवाल अपनी मां शशि, पत्नी पूनम, बेटी आर्ना और बेटा अकुल के साथ इर्टिका कार में सवार को लुधियाना के माछीवाड़ा थे।

Comments are closed.