बेटे को बचाने थाने आए पिता को एएसआइ ने किया प्रताड़ित, पेड़ पर फंदा लगाकर दी जान
कैथल : सीआइए-टू पुलिस के एक कर्मचारी की प्रताड़ना से परेशान होकर गांव भागल निवासी 42 वर्षीय होशियार सिंह ने आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतक के बेटे मलकीत और मृतक के भाई बीरभान ने दो अलग-अलग शिकायतें सिविल लाइन थाना में दी हैं। मृतक के भाई बीरभान की शिकायत पर सीआइए-टू के एएसआइ प्रदीप के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।शिकायत में बताया कि 13 जनवरी को सीआइए के तीन पुलिस कर्मचारी रात करीब नौ बजे उनके घर आए थे। पुलिस ने घर से उसके भतीजे मलकीत को हिरासत में ले लिया और उसके अपने साथ सीआइए-टू में ले आए। उन्हें सुबह सीआइए में बुलाया गया था। शनिवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे वह, उसका भाई होशियार, जयंत और रामफल सीआइए में चले गए थे। उन्होंने मलकीत के बारे में पूछा तो पुलिस ने बताया कि उसने फोन चोरी किया है।
Comments are closed.