25 से अधिक युवाओं ने उठाया स्लम एरिया के बच्चों को पढ़ाई की मुख्यधारा से जोड़ने का बीड़ा

6

 अंबाला : स्लम एरिया में रहने वाले ऐसे बच्चे जो स्कूलों की मुंह नहीं देखे और उनमें अच्छी शिक्षा ग्रहण करने की ललक है, ऐसे को पढ़ाई की मुख्य धारा से जोड़ने का जिम्मा अंबाला छावनी के 25 से अधिक युवाओं की टोली ने उठा रखा है।

इस टोली में ऐसा युवा वर्ग शामिल है जो संपन्न परिवार से हैं और वे जरूरतमंदों की मदद करने के लिए हर समय तत्पर रहते हैं। अब इन युवाओं ने परिवार की तरफ से मिलने वाले जेब खर्च को इस भलाई के काम में लगा रहे हैं। शिक्षा के लिए जरूरी कापी, किताब, बैग से लेकर पाठ्य सामाग्री खरीदकर जरूरतमंद बच्चों को दे रहे हैं।

दो स्थान पर खोला ट्यूशन सेंटर

 

जरुरतमंद बच्चों को पढ़ाने के लिए इन युवाओं की टोली ने महेशनगर के टांगरी और 12 क्रास रोड पर ट्यूशन सेंटर संचालित कर रहे हैं। इसमें छह छह युवाओं की टोली सुबह और सायं की पाली में इन बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम कर रहे हैं। इस प्रयास से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा हािसल कर जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। गरीब तकबे के बच्चे उत्साह से शिक्षा हासिल कर रहे हैं।

Comments are closed.