कोर्ट में बयान दर्ज कराने गई महिला पुलिसकर्मी लापता
रेवाड़ी: कोसली उपमंडल के एक गांव से अदालत में अपने बयान दर्ज कराने के लिए गई महिला पुलिसकर्मी लापता हो गई। महिला पुलिसकर्मी के वापस नहीं लौटने पर स्वजन ने कोसली थाना में शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। कोसली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ट्रेन में आई थी रेवाड़ी
पुलिस को दी शिकायत में एक युवक ने कहा है कि उसकी भाभी हरियाणा पुलिस में कार्यरत है। 12 जनवरी को वह घर से रेवाड़ी स्थित अदालत में विचाराधीन एक मामले में अपने बयान दर्ज कराने के लिए घर से गई थी। उन्होंने सुधारना रेलवे स्टेशन से उन्हें रेवाड़ी जाने वाली ट्रेन में बैठाया था।
दोपहर करीब दो बजे उन्होंने मोबाइल पर संपर्क किया तो वह स्विच आफ था। शाम तक वह वापस नहीं लौटी तो स्वजन ने तलाश शुरू की। सभी संभावित स्थानों पर तलाश करने के बाद भी महिला पुलिसकर्मी का कोई सुराग नहीं लग पाया।
Comments are closed.