पहले कचरा डलवाया, अब 30 लाख में उठाएगा निगम प्रशासन, विकसित होंगे ग्रीन हाटस्पाट
यमुनानगर : नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी की कार्यप्रणाली भी अजब-गजब है। दो वर्ष तक अधिकारी जहां कचरे के ढेर लगवाते रहें हैं, अब वहां से एजेंसी को 30 लाख देकर कचरा उठवाया जाएगा। हम बात कर रहे हैं हमीदा हेड के पास खाली पड़ी जमीन, गुलाबनगर और बाडी माजरा की।
कचरा उठान के लिए एजेंसी को टेंडर दिया गया है। जिस पर 30 लाख खर्च होंगे। इन तीनों जगहों से कचरा उठवाकर ग्रीन हाटस्पाट के रूप में विकसित होगा। उधर, जन प्रतिनिधियों के मुताबिक यदि पहले ध्यान दिया जाता तो शायद अब कचरा उठान के लिए राशि खर्च न करनी पड़ती।
गत वर्ष ट्विन सिटी में डोर टू डोर कचरा उठान और प्रबंधन का टेंडर क्लासिक मैन पावर व कंस्ट्रक्शन सर्विसेज के पास था। निगम एरिया को दो जोन बांटकर अलग-अलग टेंडर लगाया था। कचरा उठान व प्रबंधन का काम अधर में छोड़कर दूसरी एजेंसी को दे दिया।
Comments are closed.