कोहरे व धुंध के कारण रोडवेज विभाग अलर्ट शीशे करवाए दुरुस्त, लगवाई रिफ्लेक्टर टेप

5

 यमुनानगर : कड़ाके की सर्दी को देखते हुए रोडवेज प्रशासन अलर्ट हो गया है। एक ओर जहां सभी चालकों को बसें धीमी चलाने के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं बसों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाई गई हैं ताकि कोहरे के सीजन में हादसे की संभावना को कम किया जा सके। इसके अतिरिक्त हर गाड़ी के शीशों की मरम्मत करवा दी गई है। रोडवेज की बसों की खिड़कियों के शीशे पूरी तरह से ठीक करा दिए गए हैं। जिससे यात्रियों का भी ठंड से बचाव हो सके।दैनिक जागरण टीम ने रोडवेज बसों में व्यवस्थाओं की जांच की। टीम ने रोडवेज की 32 बसों में पड़ताल की। सभी में व्यवस्था ठीक मिली। प्रत्येक बस की खिड़की दुरस्त थी। किसी भी बस का शीशा टूटा नहीं था। रोडवेज के चालकों ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए पहले ही सभी खिड़कियां ठीक करा ली गई थी। इससे यात्रियों को भी दिक्कत नहीं होगी।

Comments are closed.