एसएचओ ने रामू से पूछा, दीवार क्यों फांद रहे थे, जवाब- मैंने सोचा दूसरी ओर उत्तर प्रदेश है
अंबाला। अंबाला छावनी एयरफोर्स स्टेशन की करीब 12 फीट ऊंची दीवार फांदने के मामले में गिरफ्तार किए गए रामू निवासी थाना गोरवा-1, तहसील जमानिया, जिला गाजीपुर उत्तर प्रदेश से अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की। एसएचओ पंजोखरा गुलशन कुमार ने रामू से पूछा कि वह दीवार फांदना क्यों चाहता था।रामू ने जवाब दिया कि उसने सोचा कि दीवार की दूसरी ओर उत्तर प्रदेश है। वह पूछे गए सवालों पर अलग-अलग कहानियां बता रहा है। दूसरी ओर उसके पास से मतदाता पहचान पत्र और पैन कार्ड बरामद हुआ है, जिसमें आयु का सात साल का अंतर है। मतदाता पहचान पत्र के अनुसार उसकी आयु जहां 25 साल है, वहीं पैन कार्ड के अनुसार वह 18 साल का है। इस का जवाब भी तलाशा जा रहा है।
मोबाइल में सिम न होने से बढ़ी मुश्किलें
रामू पांवटा साहिब की एक दवा फैक्ट्री में काम करता है, यह प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हो चुका है। पुलिस की एक टीम पांवटा साहिब में भी पूछताछ करके आई है। स्पष्ट हो गया है कि वह नौकरी करता है और दसवीं पास है, जबकि 11वीं के फार्म भरे थे, लेकिन उसने परीक्षा नहीं दी। चार दिन वह कहां-कहां रहा, इस बारे में वह कुछ भी बता नहीं पा रहा है। उसके मोबाइल में सिम नहीं है। यदि मोबाइल में सिम होता, तो पुलिस की तफ्तीश आसानी से आगे बढ़ती। अब इस मामले में साइबर पुलिस की भी मदद ली जा रही है ताकि पता चल सके कि मोबाइल का इस्तेमाल कैसे और कब किया गया।
Comments are closed.